Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2020 Tier-I Result: SSC Combined Graduate Level Exam Result Declared Check Cut Off Marks

SSC CGL 2020 Tier-I Result: एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए कट ऑफ मार्क्स

SSC CGL 2020 Tier-I Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2020 (SSC CGL 2020) टीयर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एसएससी सीएजीएल परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 7 Dec 2021 12:05 AM
share Share

SSC CGL 2020 Tier-I Result: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2020 (SSC CGL 2020) टीयर-1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एसएससी सीएजीएल परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक किया गया था। एसएससी सीजीएल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं। सीजीएल रिजल्ट यहां दिए डायरेक्ट लिंक को क्लिक कर भी देखा जा सकता है। 

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सीजीएल टीयर-1 की परीक्षा अगस्त 2021 में कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया गया था। सीजीएल टीयर-1 परीक्षा के मार्क्स स्कोर के आधार कैटगरी वाइज शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को टीयर-II परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

देखिए सीजीएल 2020 के कट ऑफ मार्क्स {General Studies (Finance & Accounts)}:
कैटगरी---कट ऑफ----अभ्यर्थियों की संख्या
एससी - 145.28912-------970
एसटी - 140.97604-------465
ओबीसी - 161.36748-------1784
ईडब्ल्यूएस - 164.00018-------728
यूआर - 167.45963-------1228*
ओएच - 135.76854-------102
एचएच - 109.04331-------101
अन्य -PWD - 95.12633-------51

कुल - 5429

इस परीक्षा के लिए 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें