Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2020 : SSC CGL 2020 tier 1 Exam Date is 3 march to 9 march know about up bihar candidates

SSC CGL 2020: एसएससी सीजीएल टीयर-1 एग्जाम 3 मार्च से, जानें यूपी बिहार से कितने उम्मीदवार हैं रेस में

SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-1) परीक्षा 3 से 9 मार्च तक होगी। इस दौरान सिर्फ 8 मार्च को पेपर नहीं है। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 27 Feb 2020 08:38 AM
share Share

SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-1) परीक्षा 3 से 9 मार्च तक होगी। इस दौरान सिर्फ 8 मार्च को पेपर नहीं है। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 490904 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 19 शहरों में कुल 88 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए जाएंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा 60 मिनट की होगी। एक दिन में तीन शिफ्ट 10 से 11, 1 से 2 और 4 से 5 बजे तक में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले रिपोर्ट करें।

फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूरी
परीक्षा केंद्र के दरवाजे 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। जिसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना होगा। पहचान पत्र पर नाम, फोटो, पिता का नाम आदि के साथ जन्मतिथि अंकित होना अनिवार्य है। पहचान पत्र पर दी जन्मतिथि एडमिट कार्ड पर अंकित जन्मतिथि से मेल खानी चाहिए। यदि पहचान पत्र पर जन्मतिथि अंकित नहीं है या एडमिट कार्ड से भिन्न है तो एक अतिरिक्त पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर अंकित जन्मतिथि एडमिट कार्ड से मेल खाती हो।

वेबसाइट से अपलोड करें प्रवेश पत्र
मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तारीख, शहर और शिफ्ट देख सकते हैं। इसी वेबसाइट से परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। शांति एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए आयोग ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। 

लखनऊ में 12, पटना में सर्वाधिक 19 केंद्र
प्रयागराज। यूपी में सर्वाधिक 12 केंद्र लखनऊ में है। वाराणसी में 11, कानपुर व प्रयागराज में 8-8, आगरा व गोरखपुर में 4-4, मेरठ में 3, मुजफ्फरनगर व झांसी में 2-2, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद में एक-एक केंद्र बने हैं। लखनऊ में 67243, वाराणसी 46053, कानपुर 60272, प्रयागराज 29258, आगरा 24487, गोरखपुर 25511, मेरठ 21557, मुजफ्फरनगर 7963, झांसी 7641, अलीगढ़ 8266, बरेली 13106 व मुरादाबाद में 6100 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बिहार के पटना में 19, मुजफ्फरपुर में 5, पूर्णिया में 3 जबकि दरभंगा, भागलपुर, औरंगाबाद और आरा में एक-एक केंद्र हैं। पटना में 118142, मुजफ्फरपुर 24253, पूर्णिया 12464, दरभंगा 4128, भागलपुर 8250, औरंगाबाद 2070 और आरा में 4140 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें