SSC CGL 2020 : एक बार फिर एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के अभ्यर्थियों को किया आगाह, दिया ये संदेश
SSC CGL 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक बार फिर कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों को आगाह किया है। आयोग ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस...
SSC CGL 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक बार फिर कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों को आगाह किया है। आयोग ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन करने के लिए लास्ट डेट (31 जनवरी 2021) का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें। अंतिम तिथि से काफी पहले आवेदन करें। अंतिम दिनों में वेबसाइट पर हेवी ट्राफिक के चलते लॉग इन करने जैसी तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। आपको बता दें कि आयोग ने इस संबंध में अभ्यर्थियों को दूसरी बार सचेत किया है। 1 जनवरी को भी नोटिस जारी कर ये बात कही गई थी।
एसएससी सीजीएल भर्ती से जुड़ी अन्य अहम डिटेल
एसएससी सीजीएल 2020 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) 29 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित होगी। पहले यह नोटिफिकेशन 21 दिसंबर को जारी होने वाला था। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
इन पदों पर निकलीं भर्तियां
इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी)।
आयोग इस परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं। बता दें कि सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है।
योग्यता
किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पद के लिए ग्रेजुएशन एवं '12वीं में मैथ्स में 60 फीसदी अंक जरूरी' की योग्ता मांगी गई है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं लेकिन प्रेफरेंस सीए, एमबीए (फाइनेंस), एमबीई, एमकॉम, एमबीएस, सीएस डिग्री धारकों को दी जाएगी।
आयु सीमा
कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है।
एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
फीस
सामान्य व ओबीसी - 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी।
फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मेस्ट्रो, रुपये क्रेडिट कार्ड, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 2 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 4 फरवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक)
चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 6 फरवरी, 2021
टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) - 29 मई 2021 से 7 जून 2021
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।