Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2019 Tier 3 Result declared: 45461 Successful for Stage 4 CGL 2019

SSC CGL Tier 3 Result: सीजीएल 2019 के चौथे चरण के लिए 45461 सफल

SSC CGL 2019 Tier 3 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2019 के टियर थ्री का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। 10 फरवरी 2021 तक रिक्त 8539 पदों के लिए चौथे चरण में...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 29 June 2021 09:41 PM
share Share

SSC CGL 2019 Tier 3 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2019 के टियर थ्री का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। 10 फरवरी 2021 तक रिक्त 8539 पदों के लिए चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन, कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) व डाटा इंट्री स्किल टेस्ट (डीईएसटी) के लिए 45461 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (डबल एओ) के लिए 2238, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेएसओ)/स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड टू के लिए 1862 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिनका दस्तावेज सत्यापन होगा। जिन पदों के लिए सीपीटी अनिवार्य है उनके लिए 13892 अभ्यर्थी जबकि जिन पदों के लिए डीईएसटी आवश्यक हैं उनके लिए 27379 अभ्यर्थी सफल हैं। एसएससी सीजीएल 2019 टीयर-3 परीक्षा में भा लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी रिजल्ट का नोटिस देख सकते हैं-

टियर थ्री में सफल सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन व स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। एक से अधिक सूची में चयनित अभ्यर्थियों को केवल एक बार दस्तावेज सत्यापन व स्किल टेस्ट में शामिल होना है। चयनित अभ्यर्थियों से पद एवं विभाग का विकल्प दस्तावेज सत्यापन के दौरान या उससे पहले ऑनलाइन लिया जाएगा।

सफल एवं असफल अभ्यर्थियों के अंक 9 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। जो 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें