SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल की परीक्षा इस तारीख को होगी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा(सीजीएल) टीयर-1 की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा तीन से नौ मार्च के बीच होगी। सिर्फ आठ मार्च को कोई परीक्षा नहीं...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा(सीजीएल) टीयर-1 की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा तीन से नौ मार्च के बीच होगी। सिर्फ आठ मार्च को कोई परीक्षा नहीं होगी।
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जो 60 मिनट का चलेगी। तीन शिफ्टों में परीक्षा को बांटा गया है, 10 से 11 बजे, एक से दो बजे और चार से पांच बजे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को प्रवेश के समय प्रवेश पत्र और एक मूल फोटो आईडी पेश करना होगा। मूल फाटो परिचय पत्र में अभ्यर्थी की जन्म की तारीख जरूर होनी चाहिए। वहीं, नाम, फोटोग्राफ, पिता का नाम आदि तो होना ही चाहिए। फोटो परिचय पत्र पर जो जन्म की तारीख होगी वही प्रवेश पत्र पर होना चाहिए। यदि दोनों की जन्म की तारीख मैच नहीं कर रहा हो तो अभ्यर्थी को कोई ऐसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो प्रवेश पत्र पर अंकित जन्म की तारीख से मिल रहा हो। वैसे, यह निर्देश प्रवेश पत्र भी अंकित कर दिया गया है।
21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा : एसएससी के मुताबिक पूरे देश में इस परीक्षा में 21,73,327 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। जिसमें 4,90,904 लाख अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र से परीक्षा में शामिल होंगे। पटना और बिहार एसएससी के मध्य क्षेत्र में ही आता है। अभ्यर्थियों को उनका स्टेटस पहले ही बता दिया गया है, जो एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तारीख, शहर और शिफ्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।