Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2019: know how many up bihar candidates gave combined graduate level on first day

SSC CGL 2019: जानें यूपी बिहार से कितने उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

SSC CGL 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2019 के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजWed, 4 March 2020 07:55 AM
share Share

SSC CGL 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2019 के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 19 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन तीन पालियों में परीक्षा कराई गई। तीनों पालियों में 83241 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 40135 परीक्षा में शामिल हुए, जो कुल परीक्षार्थियों का 48.22 प्रतिशत रहा। उपस्थिति के मामले में आरा जिला नंबर वन रहा। यहां 58.55 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरे स्थान पर पटना रहा, जहां 57.62 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं प्रयागराज में 55.38 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

दूसरे दिन जारी रहा अनशन
असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र का परिणाम घोषित करने की मांग लेकर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग दफ्तर के सामने चल रहा प्रतियोगियों का क्रमिक अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि परिणाम जारी होने तक अनशन जारी रहेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें