SSC CAPF Recruitment 2022: खुशखबरी, सीएपीएफ में होगी 84000 पदों पर भर्ती, जानें CRPF CISF BSF में कितनी-कितनी वैकेंसी
SSC CAPF Recruitment 2022: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ) में वर्तमान में 84405 पद खाली पड़े हैं। इन पदों को दिसंबर 2023 तक भरा जाएगा। सरकार ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी।
SSC CAPF Recruitment 2022: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ) में वर्तमान में 84405 पद खाली पड़े हैं। इन पदों को दिसंबर 2023 तक भरा जाएगा। सरकार ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि प्रत्येक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में स्वीकृत वैकेंसी की संख्या 10,05,779 है। इसमें से 84405 पर रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन रिक्त पदों को दिसंबर 2023 तक भरने का फैसला लिया है। जीडी कांस्टेबल ( SSC GD Constable Recruitment ) के 25271 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हो चुका है। सरकार बीएसएफ, सीएपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने के लिए कदम उठा रही है।
केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक असम राइफल्स में 9659, बीएसफ में 19254, सीआईएसफ में 10918, सीआरपीएफ में 29985 और आईटीबीपी में 3187, एसएसबी में 11402 पद खाली हैं।
बल स्वीकृत पद वैकेंसी
असम राइफल्स 65520 9659
बीएसफ 265277 19254
सीआईएसफ 164124 10918
सीआरपीएफ 324654 29985
आईटीबीपी 88430 3187
एसएसबी 97774 11402
कुल पद 1005779 84405
केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी उस प्रश्न के जवाब में दी जिसमें उनसे पूछा गया था कि किस सीएपीएफ बल में कितनी वैकेंसी मंजूर है, कितनी खाली है और सरकार ने उनको भरने के लिए क्या क्या कदम उठाए हैं।
राय ने कहा कि सरकार ने सालाना जीडी कांस्टेबल भर्ती का जिम्मा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को सौंप रखा है। इसके अलावा नॉन जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए सभी सशस्त्र बलों और असम राइफल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वह समयबद्ध तरीके से इन खाली पदों को भरते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।