Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Calendar 2024: SSC CPO Delhi Police SI CAPF SI CHSL JE exam dates changed loksabha elections

SSC Exam Calendar 2024 : दिल्ली पुलिस CAPF SI और जेई समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदलीं

SSC Exam Calendar : चुनाव के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया है। चार से छह जून तक प्रस्तावित जेई भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अब पांच से सात जून तक होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 April 2024 01:37 PM
share Share

SSC Exam Calendar : 19 अप्रैल से एक जून तक लोकसभा चुनाव और चार जून को मतगणना के मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया है। चार से छह जून तक प्रस्तावित जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा अब पांच से सात जून तक होगी। इसी प्रकार दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए 9, 10 व 13 मई को होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा अब 27 से 29 जून तक होगी। सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 12 के लिए छह से आठ मई तक प्रस्तावित परीक्षा 24 से 26 जून तक कराई जाएगी।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2024 एक से पांच और आठ से 12 जुलाई तक होगी। इसकी परीक्षा तिथि घोषित नहीं थी। आयोग ने 28 दिसंबर 2023 को जारी कैलेंडर में परीक्षा तिथि घोषित की थी। चुनाव की अधिसूचना मार्च में जारी होने के कारण आयोग को तिथियों में परिवर्ततन करना पड़ा है।

SSC CSHL : सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन शुरू
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.gov पर कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) सीएचएसएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोवर डिविजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए समेत विभिन्न पदों पर 3712 वैकेंसी निकाली गई हैं। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के लिए 7 मई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। 8 मई तक ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 10 मई और 11 मई को कर सकेंगे। टियर-1 परीक्षा का आयोजन जून- जुलाई 2024 में होगा। टियर-2 का समय बाद में बताया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें