Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Calendar 2023: SSC MTS SSC CGL CHSL CPO Delhi Police CAPF SI Exam dates

SSC MTS, CGL, CHSL, दिल्ली पुलिस CAPF SI समेत 5 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी, देखें पूरा शेड्यूल

SSC MTS, SSC CGL, CHSL, Delhi Police CAPF SI Exam Dates : एसएससी ने एमटीएस हवलदार भर्ती 2022, सीजीएल 2023 टियर-1, सीएचएसएल टियर-2, दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती टियर-2 परीक्षा और सेलेक्शन पोस्ट -11

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 March 2023 05:13 AM
share Share

SSC MTS, SSC CGL, CHSL, Delhi Police CAPF SI Exam Dates : एसएससी ने एमटीएस हवलदार भर्ती 2022, सीजीएल 2023 टियर-1, सीएचएसएल टियर-2, दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती टियर-2 परीक्षा और सेलेक्शन पोस्ट -11 की तिथियां जारी कर दी हैं। नोटिस के मुताबिक एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 2 मई से 19 मई 2023 एवं 13 जून 2023 से 20 जून 2023 के बीच होगी। एमटीएस और हवलदार के पदों पर निकलीं 12523 वैकेंसी के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।  इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। एमटीएस वैकेंसी  में 9329 पद 18-25 आयु वर्ग में और 2665 पद 18-27 आयु वर्ग में हैं। 

- SSC CPO Exam Dates : एसएससी दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई टियर-2 परीक्षा का आयोजन 2 मई 2023 को होगा। एसआई के 4300 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हो रही है। अभ्यर्थियों से अगस्त 2022 में आवेदन लिए गए थे। दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं।

- एसएससी सीएचएलएल 2022 टियर-2 परीक्षा का आयोजन 26 जून 2023 को होगा। एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर में 9 मार्च से 21 मार्च के बीच कराया गया। एसएससी सीएचएसएल के करीब 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए थे। अभी टियर-1 का रिजल्ट आना बाकी है। टियर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा।

- सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-11 2023 , सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख का आयोजन 27 जून 2023 से 30 जून 2023 तक होगा। इसमें 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट लेवल के 5369 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

- SSC CGL 2023 Tier - I Exam Date - सीजीएल 2023 टियर-1 का आयोजन 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक होगा। एसएससी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन 1 अप्रैल 2023 को जारी होना है। इसमें ग्रेजुएट युवाओं के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां निकलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें