Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC and UPSSSC VDO Exam 2023: Kanpur-Fatehpur MEMU train for the candidates Railways gave big convenience

UPSSSC VDO Exam: परीक्षार्थियों के लिए कानपुर-फतेहपुर मेमू ट्रेन, रेलवे ने दी बड़ी सहूलियत

UPSSSC VDO Exam: 25 और 26 जून को होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी रोडवेज के साथ रेलवे ने भी की है। रोडवेज 100 बसों का संचालन कर रहा है तो रेलवे मेमू ट्रेन चलाएगा ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। उत्

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 24 June 2023 04:48 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC VDO Exam: 25 और 26 जून को होने वाली भर्ती परीक्षा की तैयारी रोडवेज के साथ रेलवे ने भी की है। रोडवेज 100 बसों का संचालन कर रहा है तो रेलवे मेमू ट्रेन चलाएगा ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की 25-26 जून को है। परीक्षा के लिए रेलवे ने कानपुर-फतेहपुर मेमू ट्रेन का प्रयागराज तक विस्तार करने का ऐलान किया है। स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन से कानपुर के लिए 26 से 28 जून तक और कानपुर से प्रयागराज के लिए 25 से 27 जून तक होगा। प्रयागराज से कानपुर नगर के लिए सर्वाधिक 58928 अभ्यर्थी व बांदा के लिए 17048 अभ्यर्थी जाएंगे। वहीं 81 हजार अभ्यर्थी प्रयागराज परिक्षेत्र में आएंगे। रेलवे ने परीक्षा को देखते हुए ट्रेन नंबर 04130 कानपुर-फतेहपुर मेमू का 25 से 27 जून तक प्रयागराज जंक्शन का विस्तार कर दिया है। इसका ठहराव खागा, सिराथू एवं भरवारी में रहेगा। कानपुर से शाम 6.25 बजे चलने के बाद मेमू रात एक बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। वापसी में 04129 प्रयागराज से कानपुर के बीच 26 से 27 जून को सुबह 5.15 बजे यहां से रवाना होगी, जो 9.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी। यूपी रोडवेज परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से 100 अतिरिक्त बसें चलाएगा। साथ ही 100 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की सुविधा और बसों की निगरानी के लिए 13 कर्मचारियों को सिविल लाइंस व चार कर्मचारियों को जीरो रोड बस स्टेशन पर तैनात किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 और सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख एग्जाम 2023 उत्तर प्रदेश व बिहार के 17 शहरों में 27, 28 व 30 जून को कराई जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा चार पालियों में नौ से दस, 1145 से 1245 बजे, 230 से 330 और 515 से 615 बजे तक होगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 139295 व बिहार में 81932 कुल 221227 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आगरा में 18987, अलीगढ़ 3037, आरा 2655, बरेली 8872, भागलपुर 5775, दरभंगा 1290, गया 2730, कानपुर 23198, लखनऊ 31157, मेरठ 12119, मुरादाबाद 1200, मुजफ्फरनगर 88:7, मुजफ्फरपुर 14376, पटना 51142, प्रयागराज 28871 जबकि वाराणसी में 10967 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

प्रयागराज मंडल के हाथरस जंक्शन पर रुकेंगी कई ट्रेनें:
पश्चिम यूपी के हाथरस और आसपास के लोगों के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेन के सफर को आसान कर दिया है। रेलवे ने प्रयागराज मंडल के हाथरस जंक्शन पर हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा की है। 25 जून से ट्रेनों का ठहराव हाथरस में शुरू हो जाएगा। इन तीनों ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिए होगा। असल में वहां के लोग इन तीनों ही ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी वक्त से कर रहे थे। शुक्रवार को इसकी समयसारिणी जारी कर दी गई। प्रयागराज से भी हाथरस जाने वाले लोगों को इससे राहत मिलेगी। यह तीनों एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक, तीन ट्रेनों के एक साथ ठहराव से हाथरस और आसपास के लोगों का सफर आसान होगा।

कौन सी ट्रेन कब रुकेगी?
● 12311 हावड़ा-कालका नेता जी एक्सप्रेस - शाम 5.45-5.47 बजे - 25 जून से
● 12312 कालका-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस - सुबह 8.55-8.57 बजे - 25 जून से
● 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस - शाम 5.02-5.04 बजे - 25 जून से
● 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस - सुबह 10.08-10.10 बजे - 25 जून से
● 18309 संबलपुर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस - शाम 5.25- 5.27 बजे - 25 जून से
● 18310 जम्मूतवी-संबलपुर मुरी एक्सप्रेस - सुबह 9.03-9.05 बजे - 26 जून

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें