Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC: Admit card for JE recruitment exam released download from ssc-cr-org

एसएससी: जेई भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ssc-cr.org से डाउनलोड करें

एसएससी जेई परीक्षा: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए 5, 6 व 7 जून को तीन पालियों में प्रस्तावित परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। एसएससी जेई भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजWed, 29 May 2024 09:01 AM
share Share

SSC JE Exam 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र का लिंक एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट https://www.ssc-cr.org पर जारी किया गया है। इस लिंक के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का शहर और शिफ्ट जान सकते हैं। परीक्षा के चार दिन पहले यह लिंक अपडेट होगा।

पांच, छह और सात जून को तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह की परीक्षा सुबह 9 से 11, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे और तृतीय पाली की परीक्षा शाम पांच से सात बजे के मध्य होगी। यूपी और बिहार के 56 केंद्रों के लिए 127171 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यूपी के 38 केंद्रों पर 86,639 और बिहार के 18 केंद्रों पर 40,532 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रयागराज की बात करें तो छह केंद्रों पर 11,592 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।

जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर होगी भर्ती
केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती का विज्ञापन एसएससी ने 28 मार्च 2024 को जारी किया था। सबसे अधिक पद बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन में सिविल जेई के 438 हैं। वहीं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में सिविल जेई के 217 और इलेक्ट्रिकल जेई के 121 पद हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के पद हैं। देशभर से 4,83,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

जेई पद के लिए होगी दो परीक्षा
जेई पद के लिए दो परीक्षा होगी। इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान के अनुसार सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा में कोई सेंधमारी न कर सके, इसलिए केंद्र का नाम चार दिन पहले बताया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें