Hindi Newsकरियर न्यूज़SSB Odisha Post Graduate Teacher sarkari naukri BEd degree holder can apply

यहां निकली शिक्षकों के 1061 पदों पर भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

अगर आप शिक्षक के पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए शानदार मौका लेकर आए हैं, यहां ओडिशा ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आइए जानते हैं, कैसे करना आवेदन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 March 2024 12:53 PM
share Share

SSB Odisha PGT Recruitment 2024: स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB), ओडिशा ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए 1,061 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से शिक्षक के पदों पर सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं,  उनके लिए ये शानदार मौका है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट - ssbodish.ac.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए  बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स समेत कई विषयों के शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता

जो पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए अप्लाई करने वाले हैं, उन सभी उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय शिक्षा कॉलेज से छह साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर्स कोर्स किया होगा। इसी के साथ उम्मीदवारों के पास कुछ विषयों के लिए आवेदन करने के दौरान BE.d की डिग्री मांगी जाएगी।

आधिकारिक नोटिकेशन में लिखा है, कॉमर्स, एजुकेशन, जियोलॉजी, होम साइंस, लॉजिक एंड फिलॉसफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, IRPM, तेलुगु और उर्दू विषयों में पीजीटी पद के लिए बीएड योग्यता अनिवार्य नहीं है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

जरूरी तारीखें और ऐसे कर सकेंगे आवेदन

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट - ssbodish.ac.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं। एप्लिकेशन विंडो 18 मार्च (दोपहर 1 बजे) से शुरू होगी और 18 अप्रैल (रात 11.45 बजे), 2024 तक एक्टिव रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आखिरी समय से पहले भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया को पूरी कर लें। ताकि बाद में फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

ऐसे होगा चयन

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परीक्षा कुल 200 मार्क्स के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें 150 मार्क्स के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन और 50 मार्क्स के करियर असेसमेंट के प्रश्न पूछे जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें