CBSE Term 1 Result 2021: प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया, कब जारी हो सकते हैं परिणाम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस सप्ताह कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है। जब प्रवक्ता रमा शर्मा से पूछा गया ...
CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस सप्ताह कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है। जब प्रवक्ता रमा शर्मा से पूछा गया 'क्या 10वीं, 12वीं के टर्म 1 के नतीजे इसी हफ्ते घोषित होंगे', उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हम जल्द ही इसकी जानकारी देंगे'
एक बार जारी होने के बाद, कक्षा 10, 12 के स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। बोर्ड की वेबसाइटों के अलावा, 10वीं, 12वीं के परिणामों की जांच करने के अन्य आधिकारिक तरीकों में डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट- digilocker.gov.in शामिल हैं। पिछले साल की तरह, परिणाम उमंग ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध हो सकता है। आपको बता दें, सीबीएसई ने अभी तक टर्म 1 रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है। जल्द ही एक आधिकारिक अपडेट की उम्मीद है।
CBSE Term 2 परीक्षा
टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के लिए निर्धारित की गई है। एक बार टर्म 2 परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
CBSE Term 1 Results 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , cbse.nic.in. देखें।
स्टेप 2- "CBSE 10th Term 1 Result 2022' or 'CBSE 12th Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5-इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।