South East Central Railway Recruitment: दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे ने शिक्षक भर्ती निकाली, इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। पीजीटी और टीजीटी पदों पर भर्ती निकली है।इच्छुक उम्मीदवार 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं।लिखित परीक्षा नहीं, इंटरव्यू से सिलेक्शन होगा
अगर आप टीचर की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए भारतीय रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है। भारतीय रेलवे ने शिक्षक पदों पर विभिन्न सारी भर्तियां निकाली है। जिसके लिए आपको कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। आपका सिलेक्शन आप की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार होगा। दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे ने एक नोटिफिकेशन निकाला है, जिसमें पीजीटी इतिहास, पीजीटी राजनीतिक विज्ञान, और टीजीटी राजनीतिक विज्ञान के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन भी अभ्यर्थी की योग्यता इन पदों से संबंधित होगी, वे सभी दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indian railways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रेलवे में ये सारी भर्तियां शिक्षक पद के लिए होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले उस पद के लिए योग्यता को जरूर चेक कर लें।
पदों पर भर्ती की संख्या-
पीजीटी (एसईसी रेलवे, एचएसएस नंबर. 1, बिलासपुर) इतिहास- 01
पीजीटी राजनीतिक विज्ञान- 01
पीजीटी (एसईसी रेलवे, एचएसएस नंबर. 2, बिलासपुर) इतिहास- 01
टीजीटी (एसईसी रेलवे, एचएसएस नंबर. 1, बिलासपुर) इंग्लिश- 03
संस्कृत- 01
टीजीटी (एसईसी रेलवे, एचएसएस नंबर. 2, बिलासपुर) इंग्लिश- 01
उम्मीदवार की योग्यता-
1. पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आवेदन करने वाले विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जिसमें उनके कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही उनके पास बीएड या इसके समान किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए।
2. टीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आवेदन करने वाले विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जिसमें उनके कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही उनके पास बीएड या इसके समान किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। सभी विषयों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इंग्लिश में प्रवीण होना आवश्यक है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन जिस दिन वे इंटरव्यू देने जाएंगे, उस दिन सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक करना होगा। उन्हें अपने साथ दिए गए फॉर्मेट अनुसार अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और अनुभव सर्टिफिकेट और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लाने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।