SJVN Recruitment 2024: सतलज जल विद्युत निगम में ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के 400 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
इंजीनियिंग में डिप्लोमा या डिग्री करने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप करने का अच्छा मौका है। हिमाचल प्रदेश के निवासी छात्र एसजेवीएन लिमिटेड में ग्रेजुएट और ट्रेड अप्रेंटिस के 400 पदों के लिए 18 दिसंबर
SJVN Recruitment 2024: सतलज जल विद्युत निगम (SJVN) लिमिटेड ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेटिंस के 400 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसजेवीएन की इस वैकेंसी में इंजीनियरिंग में डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई का सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि सीजेवीएन की इस अप्रेंटिस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के निवासियों को ही मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व चसन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे देखिए एसजेवीएन अप्रेंटिसशिप में आवेदन की प्रमुख शर्तें-
एसजेवीएन अप्रेंटिस भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 18-12-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथ - 07-01-2024
रिक्तियों का ब्योरा - कुल पद 400 हैं। जिनमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 175 पद, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 100 पद और आईटीआई अप्रेंटिस के लिए 125 पद निर्धारित हैं।
आवेदन योग्यता : सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10वीं पास होने के साथ आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष। आयु में छूट या अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
आवेदन शुल्क - 100 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इस भर्ती जुड़ा पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए एसजेवीएन की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।