Hindi Newsकरियर न्यूज़SJVN Limited will recruit 50 posts make online application

एसजेवीएन लिमिटेड करेगा 50 पदों पर भर्तियां, करें ऑनलाइन आवेदन

एसजेवीएन लिमिटेड ने कई तरह के 50 पदों पर एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद अलग- अलग शिक्षण वर्ग के अनुसार भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन केवल उत्तराखंड के मूल निवासी कर...

हिन्दुस्तान जॉब्स टीम नई दिल्ली Thu, 6 Sep 2018 07:20 PM
share Share

एसजेवीएन लिमिटेड ने कई तरह के 50 पदों पर एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद अलग- अलग शिक्षण वर्ग के अनुसार भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन केवल उत्तराखंड के मूल निवासी कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधर पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 है।

ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग
सिविल, पद : 06
इलैक्ट्रिकल, पद : 02
मैकेनिकल, पद :02
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त हो। 

डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 
सिविल, पद :12 
इलेक्ट्रिकल, पद : 03 
मैकेनिकल, पद : 03 
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या इसके समकक्ष विषय में डिप्लोमा प्राप्त हो।

आईटीआई अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 
इलेक्ट्रीशियन, पद : 06 
ऑफिस सेक्रेटरीशिप/स्टेनोग्राफी/ऑफिस असिस्टेंट/ऑफिस मैनेजमेंट , पद : 03 
फैब्रीकेटर/फिटर/वैल्डर, पद : 04 
इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन/टेक्नोलॉजी/आईटी, पद : 03 
मैकेनिकल, पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से आईटीआई पास हो।

आयुसीमा : 18 से 30 वर्ष। 

स्टाईपेंड : 
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 10,000
डिप्लोमा धारक को 8,000 
आईटीआई अप्रेंटिस को 7,000 रुपये    

चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।  

आवेदन शुल्क : 
100 रुपये।  एससी/एसटी/पीडब्लूडी आवेदकों  के लिए  शुल्क देय नहीं है। 
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।  

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.sjvn.nic.in. पर लॉगिन करें। जिससे होम पेज खुल जाएगा।  
- नीचे स्लाइड में दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। 
- करियर सेक्शन में पदों से जुड़े Notification for Apprenticeship Training at UttarakhandNew विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें। 
- नये पेज पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। विज्ञापन को ध्यान से पढ़ते हुए अपनी योग्यता की जांचे करें।
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।  

महत्वपूर्ण तिथि :

आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां :

वेबसाइट : sjvn.nic.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें