आईपी यूनिवर्सिटी में दाख़िले के लिए विदेशी छात्रों के छह सौ पचास आवेदन
आईपी यूनिवर्सिटी में इस वार दाख़िले के लिए विदेशी छात्रों के रिकार्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक तक़रीबन छह सौ पचास आवेदन प्राप्त हो चुके थे। ये आवेदन सार्क देशों के अलावा सूर
आईपी यूनिवर्सिटी में इस वार दाख़िले के लिए विदेशी छात्रों के रिकार्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून तक तक़रीबन छह सौ पचास आवेदन प्राप्त हो चुके थे। ये आवेदन सार्क देशों के अलावा सूरीनाम, मरिशस, अफ़ग़ानिस्तान, मंगोलिया, ईरान, दक्षिण अफ़्रीका, इंडोनेसिया, रुस, जर्मनी और दक्षिण- पूर्व एशियन देशों से प्राप्त हुए हैं।
इसमें यूजी एवं पीजी कोर्सेज़ के अलावा रीसर्च के लिए भी आवेदन शामिल हैं। 18 आवेदन विभिन्न कोर्सेज़ में पीएचडी के लिए प्राप्त हुए हैं।
यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों के दाख़िले को बढ़ाने के लिए भारतीय संस्कृतिक सम्बन्ध परिषद और ईडीसीआईएल के स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम की भी मदद ली। विदेशी छात्रों के आवेदन में इस अप्रत्याशित वृद्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा का कहना है कि यह यूनिवर्सिटी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के फ़ॉर्मैट पर काम कर रही है। नए-नये innovative कोर्सेज़ पूरी दुनिया के छात्रों को इस यूनिवर्सिटी की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हम चाहते है दुनिया के कोने- कोने से छात्र इस यूनिवर्सिटी में दाख़िले लें। तभी ग्लोबल यूनिवर्सिटी का सपना साकार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।