Simultala School Class 6 Admission: सिमुलतला प्रवेश परीक्षा 20 अक्टूबर को, प्रवेश पत्र जारी
Simultala School Class 6 Admission: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 20 अक्टूबर को ली जायेगी। ढाई घंटे की परीक्षा एक बजे से
Simultala School Class 6 Admission: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 20 अक्टूबर को ली जायेगी। ढाई घंटे की परीक्षा एक बजे से 3.30 बजे तक होगी। इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दी गयी है। छात्र अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से यूजर आईडी और पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद चयनित छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा दिसंबर में लिए जाने की संभावना है।
11वीं के एडमिट कार्ड पहले ही हुए थे जारी:
6वीं कक्षा से पहले बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ने कक्षा 11वीं में दाखिले को लेकर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड 27 सितंबर को जारी कर दिया था। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर 29 सितंबर 2022 तक वेबसाइट संशोधन करा सकते थे। विद्यार्थी इस डमी एडमिट कार्ड में अपने नाम, माता पिता के नाम की स्पेलिंग, स्कूल का नाम पता, लिंग, बर्थडेट, जाति, कोटि, फोटो, आधार नंबर व मोबाइल नंबर की डिटेल्स में सुधार करने का मौका दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।