Hindi Newsकरियर न्यूज़Simultala residential school s entrance exam ended for enrollment in the sixth grade

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई समाप्त, चुस्त-दुरुस्त थी व्यवस्था

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा गुरुवार को शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में ली गई। परीक्षा में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए। सिमुलतला आवासीय

Priyanka Sharma हिन्दुस्तान टीम, भभुआThu, 20 Oct 2022 10:18 PM
share Share

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा गुरुवार को शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में ली गई। परीक्षा में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।

परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। परीक्षा को लेकर विद्यालय में जैमर लगाए गए थे, ताकि किसी भी परीक्षार्थी या शिक्षकों को मोबाइल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सके। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ताकि छात्रों व परीक्षा की हर गतिविधि का जानकारी आसानी से मिल सके।

छात्रों को माइक के माध्यम से परीक्षा की सारी जानकारी दी जा रही थी। राज्य संपोषित बालिका विद्यालय में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष जवान आदि तैनात किए गए थे। परीक्षा शुरू होने से पहले उनकी जांच कराई गई। इसके बाद कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई।

राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य व केंद्राधीक्षक जागेश्वर प्रसाद ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में 246 छात्रों को उपस्थित होना था। लेकिन, 207 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 39 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आठ वीक्षक की तैनाती की गई थी, जबकि एक को रिलीवर के रूप में रखा गया था, ताकि किसी तरह की समस्या होने पर उनका उपयोग किया जा सके।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें