Hindi Newsकरियर न्यूज़Simultala Residential School: Only 56 students appeared in the entrance examination for 94 seats in class 11th

सिमुलतला आवासीय विद्यालय : 11वीं की 94 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 56 मात्र विद्यार्थी

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन परीक्षा रविवार को आयोजित की गयी। सिमुलतला विद्यालय में 11वीं के लिए 94 सीटों के लिए आवेदन की तिथि जारी हुई थी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए मात्र

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाSun, 27 Nov 2022 07:46 PM
share Share
Follow Us on

Simultala Residential School Entrance Exam : सिमुलतला आवासीय विद्यालय सेे छात्रों का मोह भंग होता दिख रहा है जो चौंकाने वाला है। रविवार, 27 नवंबर को 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गयी। सिमुलतला विद्यालय में 11वीं के लिए 94 सीटों के लिए आवेदन की तिथि जारी हुई थी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए मात्र 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था।

वहीं परीक्षा में मात्र 56 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। बाकी 37 विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा पटना में आयोजित की गयी थी। एक पाली में ली गई परीक्षा एक से तीन बजे तक आयोजित की गई। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे। बिहार बोर्ड सूत्रों की मानें तो कुल 94 सीटों के लिए आवेदन मांगे गये थे लेकिन कुल सीट से कम आवेदन आए और अब आवेदन से भी कम परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।

ज्ञात हो कि पहली बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय में बाहरी छात्रों को 11वीं में नामांकन का मौका दिया गया। अभी तक सिमुलतला में केवल कक्षा छठी में ही नामांकन लिये जाते थे। एक बार नामांकन लेने के बाद छात्र 12वीं तक की पढ़ाई सिमुलतला आवासीय विद्यालय में ही करते थे। विद्यालय के आधे से अधिक छात्र मैट्रिक करने के बाद स्कूल छोड़ देते हैं और 11वीं में दूसरे स्कूल में नामांकन लेते हैं। ऐसे में हर साल 11वीं में आधे से अधिक सीटें खाली रह जाती हैं। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा 11वीं सीट भरने के लिए बाहरी छात्रों को आवेदन करने का मौका दिया। लेकिन बाहरी छात्र भी सिमुलतला में नामांकन के लिए रुचि नहीं ले रहे हैं।

- शिक्षकों की कमी सबसे बड़ी दिक्कतें
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रशासन की मानें तो स्कूल में विषयवार स्थायी शिक्षकों की कमी है। स्कूल प्रशासन द्वारा एडहॉक पर शिक्षकों को बुलाया जाता है लेकिन ये शिक्षक उस तरह से कक्षा लेने में रूचि नहीं लेते जिस तरह से स्थायी शिक्षक लेते हैं। इसका असर बच्चों के शैक्षणिक माहौल पर पड़ता है। चुकी इंजीनियरिंग और मेडिकल के प्रवेश परीक्षा के लिए दो साल ही अब मिलते हैं। ऐेसे में छात्र किसी कोचिंग या अच्छे स्कूल में नामांकन लेते है। ज्ञात हो कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में 120 सीटें है। इसमें 60 छात्रों के लिए और 60 छात्राओं के लिए है लेकिन मात्र 36 विद्यार्थियों ने ही 11वीं में नामांकन लिया। बाकी 94 छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें