Hindi Newsकरियर न्यूज़Simultala mains entrance exam from 22 December admit card at secondarybiharboardonlinecom

सिमुलतला मुख्य प्रवेश परीक्षा 22 दिसंबर से, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी डीईओ को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि इस विद्यालय में छ

Priyanka Sharma हिन्दुस्तान टीम, बिहारशरीफThu, 24 Nov 2022 11:33 PM
share Share
Follow Us on

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सभी डीईओ को पत्र भेजा है।

पत्र में कहा है कि इस विद्यालय में छठी में नामांकन के लिए 20 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा ली गई थी। इसमें सफल 600 छात्र व 600 छात्रा ही इस परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस साल1200 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।

पहली शिफ्ट में 100 अंकों का गणित, 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता तो दूसरी शिफ्ट में 40-40 अंकों की हिन्दी, अंग्रेजी व विज्ञान और 30 अंकों की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी।

1 दिसंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड एक दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा।

ऐसे होगी परीक्षा

22 दिसंबर को मुख्य परीक्षा का  पटना में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो केंद्रों पर किया जाएगा। छात्राओं के लिए कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और छात्रों के लिए पटना हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 1.30 बजे से चार बजे तक आयोजित की जायेगी।

पहली शिफ्ट में कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 100 अंक के गणित और 50 अंक के बौद्धिक क्षमता के वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। गणित के सारे प्रश्न विषयानिष्ठ रहेगा।

वहीं दूसरी शिफ्ट में हिन्दी से 40, अंग्रेजी से 40, विज्ञान में 40 और सामाजिक विज्ञान में 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। कुल 150 अंक के सारे सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। बता दें, 23 नवंबर को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे। जिसमें राज्य भर से 17 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें