सिमुलतला : प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा 20 को होगी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा 20 जनवरी को होगी। बिहार बोर्ड ने मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा में वही बच्चे शामिल...
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा 20 जनवरी को होगी। बिहार बोर्ड ने मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।
मुख्य परीक्षा में वही बच्चे शामिल होंगे जिनका चयन प्रारंभिक परीक्षा के बाद हुआ था। बिहार बोर्ड ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र तीन जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। इस बीच छात्र अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा पटना में ली जायेगी। मुख्य परीक्षा का केंद्र पटना हाई स्कूल और छात्राओं के लिए कमला नेहरू बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में रखा गया है।
परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। प्रथम पाली दस से 12 बजे और दूसरी पाली दो से 4.30 बजे तक होगी। प्रथम पाली में बौद्धिक क्षमता और गणित विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें गणित में सौ अंक के विषयनिष्ठ और बौद्धिक क्षमता से 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे। वहीं, दूसरी पाली में हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से 150 अंक के सवाल पूछे जायेंगे।
पीटी का परिणाम जारी
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पीटी में 12 सौ से बच्चे सफल हुए हैं जिसमें छह सौ छात्र और छह सौ छात्राएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।