सिमुलतला आवासीय विद्यालय: जरूरतें पूरी हों तो इंटर में भी छात्र दिखा सकते हैं प्रतिभा
टॉपर की फैक्ट्री सिमुलतला आवासीय विद्यालय से पिछले पांच साल में 117 टॉपर निकल चुके हैं। मैट्रिक के टॉप टेन में शामिल इन होनहारों ने संसाधनों के अभाव में भी खुद को बेहतर साबित किया है। यदि पर्याप्त...
टॉपर की फैक्ट्री सिमुलतला आवासीय विद्यालय से पिछले पांच साल में 117 टॉपर निकल चुके हैं। मैट्रिक के टॉप टेन में शामिल इन होनहारों ने संसाधनों के अभाव में भी खुद को बेहतर साबित किया है। यदि पर्याप्त सुविधा मिले तो इंटर में भी यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
इस साल की इंटर की मेरिट लिस्ट में केवल आर्ट्स संकाय में दो बच्चे इस स्कूल के थे। चिंता की बात है कि इस स्कूल में बच्चे इंटर में पढ़ना नहीं चाहते हैं। मैट्रिक के बाद वे दूसरे स्कूलों में दाखिला ले लेते हैं। कारण इस स्कूल का अपना भवन नहीं है। कई विषयों के शिक्षक भी नहीं हैं। और जो हैं, वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। स्कूल में सेल्फ स्टडी के लिए दो घंटे का समय तय है। पर स्टडी रूम के अभाव में बच्चे बिस्तर पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। शिक्षक सुधांशु कुमार कहते हैं कि कमरा छोटा होने से डबल डेकर बिस्तर है। लाइट और पंखे का फायदा ऊपर बैठे बच्चों को तो होता है, लेकिन जो बच्चे नीचे वाले बिस्तर पर होते हैं, उन्हें दिक्कतें होती हैं।
2012 के बाद एक भी नियुक्ति नहीं
वर्ष 2012 के बाद सिमुलतला में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई। अभी स्कूल में प्राचार्य व उप प्राचार्य समेत 19 शिक्षक हैं। हर साल 10-12 एडहॉक और अतिथि शिक्षक रखे जाते हैं। इनको 11 महीने का ही वेतन मिलता है। जब इन्हें अच्छा विकल्प मिलता है तो वे स्कूल छोड़ देते हैं।
एक साल से केमेस्ट्री का भी शिक्षक नहीं
एडहॉक और अतिथि शिक्षक भी अब रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एक साल से केमेस्ट्री शिक्षक के बिना ही स्कूल चल रहा है। इसके अलावा कई वर्षों से संस्कृत, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य के भी शिक्षक नहीं हैं।
मैट्रिक में दबदबा है कायम
सिमुलतला विद्यालय का मैट्रिक में पहला बैच 2015 में शामिल हुआ। तब टॉप-10 में शामिल 31 में से 30 होनहार यहीं के थे। 2016 की मेरिट लिस्ट के सभी 42 बच्चे यहीं के थे। वर्ष 2017 में 22 में 12, वर्ष 2018 में 24 में से 17 बच्चों ने जगह बनाई थी। पांच साल में टॉप टेन में शामिल 137 होनहारों में 117 यहीं के हैं।
सिमुलतला के टॉपरों का आंकड़ा यही है। रविवार के हिन्दुस्तान के अंक में मानवीय भूल के कारण गलत आंकड़े छप गए थे। इसके लिए हमें खेद है। -सं..
इतने टॉपर निकले
वर्ष टॉप-10 छात्र (सिमुलतला)
2015 31 30
2016 42 42
2017 22 12
2018 24 17
2019 18 16
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।