Hindi Newsकरियर न्यूज़simultala awasiya vidyalaya School released dummy admit card for class VI preliminary examination

सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने कक्षा छठीं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किए डमी एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। डमी प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जा

Priyanka Sharma वरीय संवाददाता, पटनाFri, 12 Aug 2022 06:51 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। डमी प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जारी किया है। स्कूल प्राचार्य द्वारा डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

अगर किसी छात्र के डमी प्रवेश पत्र में किसी तरह की त्रुटि हो तो उसमें सुधार किया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड द्वारा 18 अगस्त तक का समय दिया गया है। बोर्ड की मानें तो डमी प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति, कोटि एवं फोटो की त्रुटि को सही किया जाएगा।
वहीं जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन तो भरा है लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थियों को 18 अगस्त तक शुल्क जमा कर देना है।

बता दें, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के लिए 4 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख थी।  सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छठी कक्षा में दाखिले के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। इसके लिए प्रारंभिक एवं मुख्य प्रवेश परीक्षा होगी।

मेधा सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दाखिला मिलेगा। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। परीक्षा 2.30 घंटे की होगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली में 150 अंकों में 100 अंक गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें