Hindi Newsकरियर न्यूज़SIHFW Rajasthan Nursing Officer 2023: Recruitment on many posts including Nursing Officer on bumper 9879 posts in Rajasthan

SIHFW, Rajasthan Nursing Officer 2023:-राजस्थान में बंपर 9879 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती

SIHFW, Rajasthan Nursing Officer 2023:-राजस्थान में बंपर 9879 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार sihfwrajasthan.com की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकत

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 April 2023 07:25 PM
share Share
Follow Us on

SIHFW, Rajasthan Nursing Officer 2023:- स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान में बंपर 9879 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार sihfwrajasthan.com की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर  आवेदन के लिए अभी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। 5 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और 4 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत 9879 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

पदों की संख्या
नर्सिंग ऑफिसर: 7020 पद
फार्मासिस्ट 2859 पद

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की तारीख: 5 मई, 2023
आवेदन समाप्त होने की तारीख: 4 जून, 2023संस्थान द्वारा मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों पर भर्ती होनी है और नोटिफिकेशन के मुताबिक 2859 फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती की जानी है। अभी योग्यता संबंधि विस्तृत नोटिफिकेशन का इंतजार है।  इससे पहले, SIHFW जयपुर द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के लिए पूर्व विज्ञापित 3309 नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। संस्थान द्वारा इस भर्ती के लिए अधिसूचना 16 नवंबर को जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया कई बार तिथि विस्तार के बाद 2 मार्च 2023 तक चली थी। हालांकि, इसके बाद SIHFW ने हाल ही में 19 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए पहले ही भर्ती को रद्द कर दिया और अब पदों की संख्या बढ़ाते हुए नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें