हैरानी! परीक्षा देने के बावजूद DUSOL परिणाम में अनुपस्थित दिखाए छात्र
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के परिणाम में पिछले वर्ष की तरह कई छात्रों के परीक्षा देने के बाद भी परीक्षा परिणाम में उनको अनुपस्थित कर दिया गया। क्रांतिकारी युवा छात्र संगठन ने बयान जारी कर कहा कि विश्वविद्या
DUSOL Result 2022: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के परिणाम में पिछले वर्ष की तरह कई छात्रों के परीक्षा देने के बाद भी परीक्षा परिणाम में उनको अनुपस्थित कर दिया गया। क्रांतिकारी युवा छात्र संगठन ने बयान जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की यह लापरवाही है। संगठन का कहना है कि बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम कोर्स के परिणाम जो कुछ दिन पहले आए हैं, उनमें भारी अनियमितताएं थीं। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अनुपस्थित घोषित कर दिया गया। बड़ी संख्या में छात्रों को एसेंशियल रिपीट (ईआर) दिया गया, जिसका मतलब है कि उन्हें फिर से परीक्षा देनी होगी।
हैरानी की बात है कि एसओएल की ओर से स्पष्ट गलती होने के बावजूद एसओएल छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए कह रहा है। इस पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को फीस भी जमा करनी होगी। इसके अलावा, अपने परिणामों के बारे में पूछताछ करने के लिए छात्रों को 2-3 घंटे के लिए एसओएल पर लाइन में लगना पड़ता है और ज्यादातर मामलों में अधिकारी उन्हें अपने प्रश्नों का उत्तर दिए बिना फिर से आने के लिए कहते हैं। एसओएल प्रशासन की उदासीनता के कारण इन छात्रों का एक शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो गया है। केवाईएस ने मांग की है कि एसओएल बिना किसी शुल्क के छात्रों की प्रतियों का तुरंत पुनर्मूल्यांकन करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।