अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने चलाया ट्विटर अभियान
शिक्षामित्रों ने भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वायदे को निभाने के लिए रविवार को डिजिटल अभियान चलाया। वादा निभाओ शिक्षामित्र बचाओ हैशटैग से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग करते हुए 10 लाख...
शिक्षामित्रों ने भाजपा ने चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वायदे को निभाने के लिए रविवार को डिजिटल अभियान चलाया। वादा निभाओ शिक्षामित्र बचाओ हैशटैग से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को टैग करते हुए 10 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।
शिक्षामित्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2017 के संकल्प पत्र में सरकार ने सत्ता संभालने के तीन महीने में ही शिक्षामित्रों की समस्या का स्थायी समाधान करने का वायदा किया था। बनारस में प्रधानमंत्री ने एक रैली के दौरान मंच से कहा था कि वह इसका स्थायी हल निकालेंगे। मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक हाईपावर कमेटी भी बनाई थी लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इस कमेटी की सिफारिशें लागू होना तो दूर सरकार इसके बारे में भूल चुकी है।
इससे पहले 31 मई को एक दिन का उपवास रख कर शिक्षामित्रों ने 5 लाख से अधिक ट्वीट करते हुए विरोध दर्ज कराया था। पांच जून को मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर 9 लाख से अधिक ट्वीट करके मांगों को पूरा करने की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।