LNMU बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 पर लोकसभा चुनाव का साया
LNMU Bihar BEd Exam: बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा 30 मई को संभावित है। लेकिन एक जून को पटना से बक्सर तक चुनाव होने के कारण बीएड प्रवेश परीक्षा पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। क्या बीएड प्रवेश परी,,
LNMU Bihar BEd Exam 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा पर लोकसभा चुनाव का साया मंडरा रहा है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से बीएड प्रवेश परीक्षा संभवित तारीख 30 मई तय की है लेकिन 1 जून को पटना, आरा, बक्सर और सासाराम जैसे जिलों में लोकसभा का चुनाव है। बीएड की प्रवेश परीक्षा अमूमन सभी जिलों में होती है। एक जून को चुनाव होने के कारण परीक्षार्थियों को आने जाने में परेशानी का सामना कर सकता है।
बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल अफसर प्रो अशोक मेहता ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा की संभावित तारीख जारी की गई। इसके लिए नौ अप्रैल से आवेदन लिया जाएगा। परीक्षा की तारीख बढ़ेगी या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बीएड प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष तीन से चार लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 21 मई को जारी किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा में राज्य के 13 विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए छात्र शामिल होंगे।
एमडीडीएम की बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉ. मौसमी चौधरी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में ऑबजेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा में 120 सवाल होंगे। इनमें सामान्य अंग्रेजी कॉम्प्रीहेंशन से 15 सवाल, सामान्य हिन्दी से भी 15 सवाल, रिजनिंग से 25 सवाल, सामान्य ज्ञान से 40 सवाल, टीचिंग से 25 सवाल रहेंगे। शिक्षा शास्त्री की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए संस्कृत से 15 सवाल रहेंगे। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पास होने के लिए 42 अंक चाहिए। एससी-एसटी, बीसी, ईबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 36 अंक चाहिए। डॉ मौसमी चौधरी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को संदर्भ किताब पढ़ना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।