Hindi Newsकरियर न्यूज़SGPGIMS recruitment 2023: Recruitment for 1974 posts of staff nurse in Sanjay Gandhi Medical Institute Lucknow application starts from today

SGPGIMS recruitment 2023: संजय गांधी चिकित्सा संस्थान लखनऊ में स्टाफ नर्स के 1974 पदों पर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

SGPGIMS recruitment 2023: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ (एसटीपीजीआईएमएस) में स्टाफ नर्स के 1974 पदों पर भर्ती की जा रही है। यूपी में नर्स की नौकरी का इंतजार कर रहे योग्य

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Feb 2023 07:12 PM
share Share

SGPGIMS recruitment 2023: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ (एसटीपीजीआईएमएस) में स्टाफ नर्स के 1974 पदों पर भर्ती की जा रही है। यूपी में नर्स की नौकरी का इंतजार कर रहे योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एसटीपीजीआईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन आज  10 फरवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं। एसटीपीजीआईएमएस की इस वैकेंसी में कुल 1974 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले संस्थन की वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन, आवेदन शर्तें आदि की विस्तृत व संपूर्ण जानकारी हासिल कर लें। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया की प्रमुख शर्तें


एसटीपीजीआईएमएस नर्स भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 10-02-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 01-03-2023
परीक्षा की संभावित तिथि - 22-03-2023

आवेदन आयु सीमा -21 से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क -
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 1180 रुपए देने होंगे वहीं एससी व एसटी अभ्यर्थियेां को 700 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क में जीएसटी भी शामिल है।


आवेदन योग्यता -
लखनऊ में स्टाफ नर्स की वैकेंसी में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग का 4 वर्षीय कोर्स या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स होना चाहिए। साथ ही राज्य या देश की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया :
संजय गांधी चिकित्सा संस्थान में नर्स पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) के जरिए किया जाएगा। सीआरटी परीक्षा दो घंटे की होगी और इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें