Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़SECR Apprentice Recruitment 2024: Apply for 1113 posts check details here

SECR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में 1113 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं व आईटीआई पास करें अप्लाई

SECR Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, SECR ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1113 पदों को भरा जाएगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 04:21 AM
share Share

SECR Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, SECR ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1113 पदों को भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो गई है। 1 मई, 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।

पदों का विवरण

  • डीआरएम कार्यालय, रायपुर मंडल: 844 पद
  • वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर: 269 पद

शैक्षणिक योग्यता- जो अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे न्यूनतम 10वीं पास हों या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ समकक्ष योग्यता रखते हों। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थियों के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया : नोटिफिकेशन में दी गई आवेदन क्राइटेरिया के अनुसार, योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट आईटीआई सर्टिफिकेट के मार्क्स और 10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसईसीआर की वेबसाइट और यहां दिया जा रहा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

अन्य विवरण-  एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को वेब पोर्टल पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हालिया जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और अपना आधार भी सत्यापित कराना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

आयु सीमा - रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें