Hindi Newsकरियर न्यूज़SECL Recruitment 2022: Recruitment for 1532 posts of apprentice apply on secl-cil in

SECL Recruitment 2022 : अप्रेंटिस के 1532 पदों पर भर्ती, secl-cil.in पर करें अप्लाई

SECL Recruitment 2022: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECl) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस भर्ती का अवसर दिया है। अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एसईसीएल अप्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Dec 2022 07:06 PM
share Share

SECL Recruitment 2022: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECl) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस भर्ती का अवसर दिया है। अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एसईसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन मोड से जमा करा सकते हैं। आवेदन एसईसीएल की वेबसाइट secl-cil.in पर  19 दिसंबर तक या इससे पहले अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा आवपेदन फॉर्म ध्यान से पढ़ें।

भर्ती आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 29 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 दिसंबर 2022

एसईसीएल के  इस भर्ती अभियान में कुल  1532 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जिनमें से 382 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल), सिविल, मैकेनिकल और माइनिंग इंजीनियरिंग एंड माइनिंग में टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए हैं वहीं 1150 पद माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए यहां दी गई डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

आवेदन योग्यता : 
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - इस पद के लिए अभ्यर्थियों के बाद इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में 4 वर्षीय डिग्री होनी चाहिए।

टेक्नीशियन इंजीनियरिंग - अभ्यर्थियों के पास माइनिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है।

ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इंजीनियर्स (10वीं  के बाद 3 वर्षीय डिप्लोमा हो या 12वीं के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा हो । इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन  कर सकते हैं जो नियमित रूप से फुल टाइम मोड से शिक्षा प्राप्त की हो। एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स वाले आवेदन नहीं कर सकते।

चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन एनएटीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभ्यर्थियों की शॉर्टिंग प्रोफेशनल कोर्स में मिले प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी  के  अंक समान होंगे तो डेट ऑफ बर्थ में सीनियर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें