पटना कॉलेज में भी शुरू होगी विज्ञान की पढ़ाई
Patna College: पटना कॉलेज कैंपस स्थित वाणिज्य महाविद्यालय को दरभंगा हाउस में शिफ्ट करने के बाद उसी बिल्डिंग में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी।
पटना कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई शुरू की जाएगी। पटना विवि की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही इसका प्रस्ताव बनाकर एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीयू में विज्ञान की सीटें बढ़ायी जाएंगी। पटना कॉलेज कैंपस स्थित वाणिज्य महाविद्यालय को दरभंगा हाउस में शिफ्ट करने के बाद उसी बिल्डिंग में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे राजभवन भेज दिया जाएगा। वहां से एप्रूवल मिलने पर पटना कॉलेज में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू होगी। वैसे भी नई शिक्षा नीति के तहत आर्ट्स व साइंस की पढ़ाई स्टूडेंट्स एक साथ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मल्टी डिसिप्लिनरी शिक्षा की बात हो रही है। नई शिक्षा नीति में यह शामिल है।
इस कारण अगर कॉलेजों में अगर मल्टी डिसिप्लिनरी शिक्षा नहीं दी जाएगी तो संस्थान के साथ-साथ बच्चे भी समय से काफी पीछे चले जाएंगे। रैंकिंग के मामले में भी पीछे रह जाएगे। वर्तमान समय में नैक में जिस तरह से रेटिंग मिल रही है। उस हिसाब से सभी कॉलेजों को अपडेट करने की जरूरत है। यही कारण है पटना कॉलेज में अब साइंस की पढ़ाई होनी चाहिए। वर्तमान समय में पटना कॉलेज में पहले से गणित और सांख्यिकी विषय की पढ़ाई हो रही है, लेकिन इसकी डिग्री बीए की दी जाती है। पटना कॉलेज से गणित और सांख्यिकी पढ़ने वाले छात्रों को बीए न करके बीएससी गणित और बीएससी सांख्यिकी की डिग्री प्रदान करनी चाहिए। क्योंकि दोनों सिलेबस एक तरह का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।