Hindi Newsकरियर न्यूज़Schools will open in Bihar from tomorrow after summer holidays know when schools are opening in these states

बिहार में गर्मियों की छुट्टियों के बाद कल से खुलेंगे स्कूल, जानें इन राज्यों में कब से खुल रहे हैं स्कूल

Schools will open :बिहार में गर्मी की छुट्टी इस सप्ताह खत्म हो जाएगी और कल 15 जून से स्कूल खुल जाएंगे।  लू और उमस वाली गर्मी को देखते हुए  पटना अभी जिले के सभी स्कूल 10.45 बजे तक ही खोले जायेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 June 2022 09:45 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में गर्मी की छुट्टी इस सप्ताह खत्म हो जाएगी और कल 15 जून से स्कूल खुल जाएंगे।  लू और उमस वाली गर्मी को देखते हुए  पटना अभी जिले के सभी स्कूल 10.45 बजे तक ही खोले जायेंगे। पटना जिले के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों पर इसे लागू किया गया है।आदेश की मानें तो एक से 12वीं तक के सभी स्कूल 15 से 30 जून तक सुबह 6.30 बजे से 10.45 बजे तक चलेगा। बच्चों को मध्याह्न भोजन 10.45 में मिलेगा।

बिहार के अलावा कई और राज्य हैं जहां स्कूल खुलने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खुल रहे हैं। वहीं यूपी और दिल्ली में 30 जून के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे। ओडिशा में 16 जून से स्कूल खोले जाएंगे। महाराष्ट्र में कक्षा 1 से 9वीं तक और 11वीं के लिए समर वेकेशन 12 जून तक थीं, इसके बाद इन क्लासेज के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें