Hindi Newsकरियर न्यूज़Schools Reopen : Schools open again in Kerala Assam Karnataka know other states status including Rajasthan and Bihar

Schools Reopen : केरल, असम, कर्नाटक में आज से खुले स्कूल, बिहार समेत इन राज्यों में अगले सप्ताह से खोलने की तैयारी

Schools Reopen :  नए साल के पहले दिन देश के कई राज्यों में महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोल दिया गया। केरल, कर्नाटक और असम में स्कूल खुल गए। स्कूल में कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइन का सख्ती के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 1 Jan 2021 03:25 PM
share Share

Schools Reopen :  नए साल के पहले दिन देश के कई राज्यों में महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोल दिया गया। केरल, कर्नाटक और असम में स्कूल खुल गए। स्कूल में कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। स्कूलों में ज्यादातर 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च से ही स्कूल बंद थे। बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाया जा रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम में स्कूलों को आंशिक रूप से खोला जा चुका है। 

यहां जानें किस राज्य में स्कूल खुलने की क्या है स्थिति

केरल में आज से खुले स्कूल
केरल में 9 महीने बाद 1 जनवरी से स्कूल खुल गए। तिरुवनंतपुरम की एक टीचर ने कहा, 'इतने लंबे समय बाद छात्रों को देखकर खुशी हो रही है। क्लास में 10 छात्रों को ही अनुमति है। कोरोना से बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।' 

— ANI (@ANI) January 1, 2021

कोच्चि के एक स्कूल में मेयर एम अनिल कुमार निरीक्षण के लिए पहुंचे। 

— ANI (@ANI) January 1, 2021

कर्नाटक 
कर्नाटक में भी 1 जनवरी से स्कूलों को खोल दिया गया है। बेंगलुरु में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए। एक छात्र ने कहा, 'ऑनलाइन क्लास से ज्यादा ऑफलाइन क्लास अच्छी है। मुझे स्कूल आकर बहुत खुशी हो रही है। हम कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।' छात्रों को अपने अभिभावकों द्वारा साइन किया हुआ सहमति पत्र भी दिखाना होगा, जिससे वह क्लासेज का हिस्सा बन सकेंगे।

— ANI (@ANI) January 1, 2021

असम
असम में सभी स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान 1 जनवरी से दोबारा खुल गए हैं। हालांकि स्कूल में बहुत कम बच्चे आए। गुवाहाटी के एक स्कूल में तो कोई बच्चा नहीं आया। असम में प्राथमिक स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर के संस्थान खोल दिए गए हैं। असम में सितंबर महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं।

— ANI (@ANI) January 1, 2021

झारखंड 
21 दिसंबर से झारखंड की हाई और प्लस टू स्कूल छात्र छात्राओं के लिए खोले गए हैं, जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया जा रहा है। झारखंड के सभी 2337 सरकारी हाईस्कूल और प्लस टू स्कूल पहली जनवरी को भी खोलो गए हैं। स्कूलों में वर्ष के पहले दिन रहने वाली नव वर्ष अवकाश को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहने वाली जाड़े की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई थी।

मुंबई में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
मुंबई में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है। मुंबई में लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद चल रहे हैं और छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। बीएमसी ने बताया कि यहां 15 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

बिहार 
बिहार सरकार ने ऐलान किया है
कि 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए राज्यों के स्कूल 4 जनवरी से फिर से खुलेंगे। राज्य के स्कूलों के अलावा, सरकार कोचिंग सेंटर, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज भी फिर से खोले जाएंगे।

पुडुचेरी
पुडुचेरी के स्कूलों में 4 जनवरी से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आधे दिन के लिये कक्षाएं लगेंगी और 18 जनवरी से पूरे दिन की कक्षाएं होंगी। संस्थानों द्वारा सभी बुनियादी सुरक्षा मानकों को अपनाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मार्च में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। 

पुणे-
पुणे में 4 जनवरी से शहर के स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। पहले चरण में कोविड-19 से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं लगेंगी।

राजस्थान-
राज्य ने फिलहाल स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है। हालांकि राजस्थान सरकार जनवरी के पहले सप्ताह में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला ले सकती है। वहीं, दिल्ली सरकार ने अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि कोविड -19 टीका उपलब्ध होने के बाद ही स्कूलों को फिर से खोला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें