Hindi Newsकरियर न्यूज़Schools reopen in prayagraj uttar pradesh very few students came to school check up schools open updates

यूपी : प्रयागराज में छह महीने बाद कुछ स्कूलों में पहुंचे बच्चे, बाकी में सन्नाटा

कोरोना के कारण बंद चल रहे स्कूल छह महीने बाद आंशिक रूप से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए खोल दिए गए। पहले दिन यूपी बोर्ड के इक्का-दुक्का स्कूलों में ही बच्चे पहुंचे। अधिकतर स्कूलों में सन्नाटा...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Fri, 25 Sep 2020 01:49 PM
share Share

कोरोना के कारण बंद चल रहे स्कूल छह महीने बाद आंशिक रूप से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए खोल दिए गए। पहले दिन यूपी बोर्ड के इक्का-दुक्का स्कूलों में ही बच्चे पहुंचे। अधिकतर स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा। सीबीएसई और सीआईएससीई के स्कूल अक्तूबर की शुरुआत में बच्चों को स्कूल आने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं। 

शिवचरणदास कन्हैयालाल इंटर कॉलेज में 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र तथा अभिभावक परीक्षा तथा पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी लेने के लिए पहुंचे। परामर्श समिति के सदस्यों पवन कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार पांडेय, अभय सेठ, सत्यम दुबे तथा विश्वनाथ मिश्र ने जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल शुभा वाशिंगटन ने बताया कि पहले दिन तकरीबन 20 प्रतिशत अभिभावक स्कूल आए थे। हालांकि उनमें से कोई अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने बताया कि पहले दिन कोई भी बच्चा नहीं आया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. इन्दु सिंह के अनुसार बच्चों के अभिभावकों को व्हाट्सएप पर सूचना और सहमति प्रपत्र भेजा जा रहा है। 

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो के अनुसार फिलहाल तो 30 सितंबर तक सीबीएसई की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं चल रही हैं। टैगोर पब्लिक स्कूल में एक अक्तूबर से ऑनलाइन अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए किसी बच्चे या अभिभावक के स्कूल आने का सवाल ही नहीं है। वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज में सिर्फ ऑनलाइन क्लास चल रही है। जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल को एक अक्तूबर से खोलने पर विचार हो रहा है।

हम 28 सितंबर से पीटीएम बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। 9 से 12 तक के बच्चे अभिभावक के साथ आकर क्लास टीचर से मिलेंगे। अपनी कॉपी जंचवाएंगे और जो जिज्ञासा होगी उसे पूछेंगे। एक दिन में दो सेक्शन और एक घंटे में 10 से 15 बच्चों को बुलाने का विचार है। इसके लिए एक वीडियो भी बनाकर अभिभावकों को भेज रहे हैं कि किस प्रकार स्कूल में तैयारी की गई है। - फादर थॉमस कुमार (प्रिंसिपल सेंट जोसेफ कॉलेज)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें