Hindi Newsकरियर न्यूज़Schools reopen but very few students reach school even half tachers did not come

प्राइवेट स्कूल खुले लेकिन विद्यार्थी कम पहुंचे, टीचर भी आधे ही आए

स्कूल खुले और शिक्षक भी आए पर छात्रों की उपस्थिति कम रही। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए निजी स्कूल सोमवार से खुल गए। हालांकि, मिशनरी और सरकारी स्कूल अभी नहीं खुले हैं।...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 22 Sep 2020 08:08 AM
share Share

स्कूल खुले और शिक्षक भी आए पर छात्रों की उपस्थिति कम रही। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए निजी स्कूल सोमवार से खुल गए। हालांकि, मिशनरी और सरकारी स्कूल अभी नहीं खुले हैं। ये स्कूल सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। स्कूल खुलने पर 50 फीसदी शिक्षक और कर्मी आए। कोरोना के डर से अभिभावकों ने बच्चों को नहीं भेजा। हालांकि, स्कूलों में कोरोना वायरस से बचाव के इंतजाम दिखे। जो स्कूल खुले थे वहां छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही। वाल्डविन एकेडमी में 15 छात्रों को सोमवार को बुलाया गया था। प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि एक भी छात्र सोमवार को स्कूल नहीं आए, जबकि 50 फीसदी शिक्षक उपस्थित रहे। इंटरनेशनल स्कूल में एक भी छात्र नहीं पहुंचे।  ईशान इंटरनेशनल में भी कोई छात्र नहीं आया। प्राचार्य अमरावती ने बताया कि डाउट क्लास के शिक्षकों को बुलाया गया था लेकिन कोई नहीं आया।

डीएवी में 10 और केंद्रीय विद्यालय में सात छात्र पहुंचे
डीएवी बीएसईबी में नौवीं और 10वीं के दस छात्र स्कूल पहुंचे। स्कूल के प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि इन दस बच्चों को दो-दो ग्रुप में अलग-अलग क्लास रूम में बैठाया गया था। आधे घंटे में बच्चों को वापस भेज दिया गया। वहीं, केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड में सात विद्यार्थी आए। जबकि नौंवी और दसवीं मिला कर 20 बच्चों को बुलाया गया था। 

कंपार्टमेंटल परीक्षा के बाद अब मिलेगा स्कूल आने का मौका
डाउट क्लास के लिए एक दिन स्कूल खोल कर फिर बंद कर दिया गया। अब कंपार्टमेंटल परीक्षा के बाद ही स्कूल खुलेंगे। कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 से 29 सितंबर तक चलेगी। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो कंपार्टमेंटल परीक्षा के बाद अब स्कूल खोले जाएंगे। 

सभी मिशनरी स्कूल रहे बंद 
कुछ निजी स्कूल में सोमवार को शिक्षकों से मिलने के लिए स्कूल खोला गया था। लेकिन मिशनरी स्कूल कोई भी नहीं खुला। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के प्राचार्य फादर किस्ट्रू ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश और गाइड लाइन के बाद ही स्कूल खोला जायेगा। डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि आईसीएसई ने राज्य सरकार के गाइड लाइन के आने के बाद ही स्कूल खोलने का निर्देश दिया है।

आधे शिक्षक ऑनलाइन क्लास में, आधे ही आये स्कूल 
सोमवार से स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जाने लगा है। शिक्षकों को रोटेशन पर बुलाया जायेगा। आधे शिक्षक ऑनलाइन क्लास के लिए घर में रहेंगे। वहीं, आधे शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। डीएवी से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों को अल्टरनेट बुलाया जा रहा है जो शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे है वो ऑनलाइन क्लास लेंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें