Hindi Newsकरियर न्यूज़School Reopen Updates : up school mp school kab khulenge delhi rajasthan madhya padesh haryana school opening news

School Reopen Update : यूपी, बिहार, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में कब से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है अपडेट

School Reopen Updates : देश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों में फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूल खुलने जा रहे हैं। राजस्थान, एमपी, हरियाणा समेत कई राज्यों की सरकार ने स्कूल खोलने...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 1 Feb 2022 02:31 AM
share Share

School Reopen Updates : देश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच कई राज्यों में फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूल खुलने जा रहे हैं। राजस्थान, एमपी, हरियाणा समेत कई राज्यों की सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला ले लिया है जबकि दिल्ली समेत कई राज्य सरकारें इस मसले पर मंथन कर रही हैं। बड़ी कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, ऐसे में पिछले साल से पढ़ाई का नुकसान झेल रहे बच्चों की टेंशन बढ़ गई है। यहां जानें स्कूल खुलने को लेकर किस राज्य में क्या स्थिति है। 

यूपी ( UP School Reopen news )
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन ने सभी शैक्षिक संस्थानों को आगामी 6 फरवरी तक पूर्णतया बंद रखने का आदेश दिया है। इसमें प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। कोरोना के कम होते मामलों को देखकर लगता है कि 7 फरवरी से स्कूलों को खोलो जा सकता है। 

बिहार 
बिहार के शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी के बाद खोले जाने के आसार हैं। संक्रमण की मौजूदा दर कायम रही या और कमजोर पड़ी तो प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 7 फरवरी से खोल देने की प्रबल संभावना है। हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला राज्य सरकार द्वारा गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस समूह की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 5 फरवरी को होगी क्योंकि कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार का वर्तमान दिशा-निर्देश 6 फरवरी तक के लिए प्रदेश में लागू है। जिसके तहत तमाम शैक्षणिक संस्थान तो बंद हैं लेकिन उनके दफ्तर 50 फीसदी उपस्थिति के साथ संचालित हो रहे हैं। 
 

एमपी स्कूल ( MP School Reopen News )
मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से दोबारा स्कूल खोले जा रहे हैं। सोमवार को राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे। 

दिल्ली 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घटते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर फैसला इस सप्ताह लिया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर फैसला नहीं हो सका था। डीडीएमए की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस मसले पर चर्चा होगी। 

राजस्थान 
राजस्थान में 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं के स्कूल खुलेंगे। 10 फरवरी से 6वीं से 9वीं स्कूल खुलेंगे। विद्यार्थियों को माता-पिता / अभिभावक की लिखित सहमति पश्चात् ही अध्ययन हेतु परिसर में आने की अनुमति होगी। 

हरियाणा
हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है। यहां स्कूल और कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया था।

हिमाचल प्रदेश में आज आ सकता है फैसला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के खतरे के बीच सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी में है। आज होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग कैबिनेट में अपनी प्रेजेंटेशन देगा। इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों को बुलाना उचित रहेगा या नहीं इस पर विस्तृत चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

कर्नाटक
बेंगलुरु में पहली से 10वीं तक के स्कूल आज से खुल गए। 

 - सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से 8वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुलेंगे। 

झारखंड 
झारखंड में एक फरवरी से स्कूल खुलेंगे। राज्य के 17 जिलों (धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम) में सभी स्कूल खुल जायेंगे। वहीं, रांची समेत 7 जिलों में कक्षा 9 से ऊपर की क्लास चलेगी। यानी क्लास 8 तक के बच्चे अब भी स्कूल नहीं जायेंगे। 

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि 1 फरवरी से पुणे जिले में स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे। कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल का समय नियमित कार्यक्रम के मुताबिक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख