School Reopen: यूपी में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 1 मार्च से और 6 से 8 तक 10 फरवरी से खुलेंगे
School Reopen: कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद प्राइमरी से लेकर माध्यमिक तक के सभी स्कूलों को खोलने का प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा एक से 5 तक के स्कूल एक मार्च 2021 से खुलेंगे और कक्षा...
School Reopen: कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद प्राइमरी से लेकर माध्यमिक तक के सभी स्कूलों को खोलने का प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा एक से 5 तक के स्कूल एक मार्च 2021 से खुलेंगे और कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी से खोले जाएंगे। वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 9 फरवरी 2021 से खुलेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए। कोरोना संक्रमण के कारण सकूलों में पढ़ाई पिछले साल मार्च से बंद है। उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक लगभग 1.9 करोड विद्यार्थी पढ़ते हैं।
माध्यमिक शिक्षा के सभी स्कूल 9 फरवरी से पूरी तरह संचालित होंगे
माध्यमिक शिक्षा विभाग के 9 से 12 तक के सभी स्कूल 9 फरवरी से पूरी तरह संचालित किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं व सत्र को नियमित करने के लिए पूरी तरह संचालन जरूरी है। कोविड-19 के तहत स्कूलों में अध्ययन व अध्यापन का काम भौतिक रूप से बाधित रहा है। कक्षाएं कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी।
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। एक मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। इससे पहले 19 अक्तूबर को कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोल दिये गए थे। इन स्कूलों को सुबह 8.50 से दोपहर 3.20 तक ही खोलेने का निर्देश दिया गया था। ज्यादातर स्थानों पर स्कूलों को दो पालियों में चलाया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल 13 मार्च से बंद चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।