Hindi Newsकरियर न्यूज़school remains closed in mumbai pune dehradun and hapur due to heavy rainfall and kanwar yatra

पुणे, मुंबई और हापुड़ बारिश और कावड़ यात्रा के कारण इन जगहों पर स्कूल बंद, जाने अपने शहर का हाल

देश में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और कावड़ यात्रा के कारण स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है । मुंबई, पुणे और देहरादून में बारिश के कारण स्कूलों को 26 जुलाई के दिन बंद रखा जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 05:27 PM
share Share

कावड़ यात्रा और बारिश के कारण पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर स्कूलों को प्रशासन द्वारा बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के कारण बीएमसी (BMC) ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज 26 जुलाई, 2024 के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। बीएमसी ने यह निर्देश दिया है कि स्कूल और टीचर बच्चों के माता-पिता को स्कूल बंद होने की जानकारी दें और उनके साथ सहयोग करें। 

उत्तराखंड के देहरादून में भी भारी बारिश और बाढ़ आने की संभावना के कारण सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही माता-पिता को यह सलाह दी गई है कि वे अपने बच्चों को घर से बाहर न जाने दें और अगर जरूरी न हो तो ट्रैवल न करें। 

महाराष्ट्र के पुणे में भी भारी बारिश होने की संभावना के कारण सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। पुणे के लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। पुणे के सभी स्कूल माता-पिता को उनके बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।

सभी जगह पुणे, मुंबई और देहरादून सभी स्कूल लगातार माता-पिता से संपर्क कर रहे हैं कि वे अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दें। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा बारिश में कहीं किसी हादसे का शिकार न हो जाए। इन सभी जगहों के निवासियों को यह सलाह दी गई है कि वे समय- समय पर मौसम की रिपोर्ट चेक करते रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 26 जुलाई से 2 अगस्त, 2024 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। हापुड़ की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रेरणा शर्मा ने कहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसी को भी यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें