दिसंबर तक स्कूल न खुलने की खबर फर्जी, केंद्र सरकार ने नहीं लिया ऐसा कोई फैसला: पीआईबी
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने उन खबरों को फर्जी करार दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने स्कूलों को दिसंबर तक न खोलने का फैसला लिया है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुए कहा,...
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने उन खबरों को फर्जी करार दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने स्कूलों को दिसंबर तक न खोलने का फैसला लिया है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह खबर सही नहीं है। केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने की तिथि को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।'
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक 3.0 गाइलाइंस के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते 31 अगस्त तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं और डिस्टेंस लर्निंग चलती रहेगी।
A news agency has reported that the Central Government has decided to not re-open schools until December.#PIBFactCheck: Government has not made any such decision.#FakeNews pic.twitter.com/az7JDcOmWn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2020
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल खोलने को लेकर अभिभावकों और राज्यों से उनके फीडबैक मांगे थे कि अगस्त, सितंबर या अक्टूबर में कब खोले जाएं। एक वरिष्ठ एचआईरडी अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक मंत्रालय ने कोई फाइनल प्लान नहीं बनाया है। मंत्रालय सुझाव देगा और गृह मंत्रालय विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।