Hindi Newsकरियर न्यूज़school may be closed till dussehra 2020 in karnataka

यहां दशहरा से पहले स्कूलों के खुलने की उम्मीद नहीं

कनार्टक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अधिकांश अभिभावकों के अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के पक्ष में नहीं होने के कारण राज्य में दशहरा पर्व की छुट्टियों से पहले स्कूलों के फिर से खुलने की...

Pankaj Vijay एजेंसी, बेंगलुरुTue, 23 June 2020 03:16 PM
share Share

कनार्टक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण अधिकांश अभिभावकों के अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने के पक्ष में नहीं होने के कारण राज्य में दशहरा पर्व की छुट्टियों से पहले स्कूलों के फिर से खुलने की संभावना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य के शिक्षा विभाग ने बच्चों के अभिभावकों से स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में राय मांगी थी जिनमें से अधिकांश ने सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का समर्थन कर दिया। 

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों, अभिभावकों एवं शिक्षकों समेत विभिन्न पक्षों से राय मांगी थी जिनमें से अधिकांश ने 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में दशहरे की छुट्टियों तक स्कूलों को नहीं खोले जाने के विचार व्यक्त किये।  

विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जनता से प्राप्त फीडबैक भेजने का निदेर्श दिया था और अधिकांश जिलों ने इसे भेज भी दिया है।

सूत्रों ने कहा कि छात्रों के माता-पिता के कुछ वगोर्ं ने दशहरे की छुट्टियों तक स्कूलों को बंद रखने की मांग की है, वहीं कुछ ने कोविड-19 बीमारी के लिए विश्वसनीय दवा की खोज होने तक स्कूलों को बंद करने का समर्थन किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“सभी जिलों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने और उनके विचारों के संकलन के बाद ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।” सूत्रों के मुताबिक घरों से काम करने वाले माता-पिता के एक वर्ग ने स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने की राय व्यक्त की है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें