Jharkhand School Reopen : 4 फरवरी से स्कूल आएंगे बच्चे, JAC परीक्षाओं पर जानें क्या बोले शिक्षा मंत्री
झारखंड के सरकारी स्कूल बच्चों के लिए चार फरवरी से खुल जाएंगे। स्कूलों का संचालन पूरी अवधि तक छह घंटे के लिए होगा। परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी। वहीं, 22 महीने बाद प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन...
झारखंड के सरकारी स्कूल बच्चों के लिए चार फरवरी से खुल जाएंगे। स्कूलों का संचालन पूरी अवधि तक छह घंटे के लिए होगा। परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी। वहीं, 22 महीने बाद प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनेगा और बच्चों को हर दिन अंडा भी मिलेगा। बच्चे टिफिन लेकर भी स्कूल आ सकेंगे। यह जानकारी सोमवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी। इसके साथ, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने स्कूल खुलने को लेकर एसओपी भी जारी कर दिया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, बोकारो, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और देवघर में नौवीं और इससे ऊपर क्लास के बच्चे स्कूल आ सकेंगे। वहीं, बाकी जिलों में पहली से 12वीं के बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई कर सकेंगे। तीन फरवरी तक स्कूलों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बच्चों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। बच्चे अभिभावकों की लिखित सहमति लेने के बाद ही स्कूल आएंगे। शिक्षकों और बच्चों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर समेत अन्य परीक्षाएं ऑफलाइन होगी। इसमें देरी नहीं होगी और परीक्षा को लेकर तारीख की घोषणा होगी।
22 माह बाद स्कूलों में बनेगा मिड डे मील
राज्य के 17 जिलों के प्रारंभिक स्कूलों में जहां पहली से आठवीं की पढ़ाई होगी वहां मध्याह्न भोजन भी बनेगा। मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइया और सहायिका को कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज लेना जरूरी होगा। इन स्कूलों में 16 मार्च 2020 के बाद मिड डे मील बनेगा। वहीं, नौवीं व अन्य क्लास के बच्चों को टिफिन लाने की अनुमति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।