जयपुर में कक्षा एक से आठ तक और अजमेर में 4 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी
राजस्थान में कड़ाके की ठंड के चलते जयपुर जिले में सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों का आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं राजस्थान के अजमेर जिले में सर्दी...
राजस्थान में कड़ाके की ठंड के चलते जयपुर जिले में सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों का आगामी आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं राजस्थान के अजमेर जिले में सर्दी के प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एक जनवरी से चार जनवरी तक जिले के सभी सरकारी, गैरसरकारी एवं केंद्रीय बोर्ड से सम्बद्ध राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। वहां कक्षा नौ से बारह के स्टूडेंच्स के स्कूलों का समय भी बदल करके सुबह दस से शाम चार बजे तक रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और उपखंड अधिकारियों को उक्त आदेश लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने शीत लहर के मद्देनजर जयपुर जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों का एक जनवरी से आगामी आदेश तक अवकाष घोषित किया है।
आदेशानुसार इस अवधि में शिक्षकों का अवकाश नहीं रहेगा। कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं गत 17 दिसम्बर के पूर्व आदेश अनुसार प्रात: नौ बजे के बाद ही संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।