Hindi Newsकरियर न्यूज़school closed in haryana tomorrow holiday declared for faridabad and gurugaon schools

हरियाणा में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे, यह है वज़ह

हरियाणा में कल 31 जुलाई 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। सरदार उधम सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में यह छुट्टी की गई है। इसमे फरीदाबाद और गुरुग्राम के भी सभी स्कूल शामिल हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 09:33 PM
share Share

हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को कल बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य के सभी स्कूल जिसमें फरीदाबाद और गुरुग्राम के स्कूल भी शामिल हैं। 

शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को कल के दिन बंद रखा जाएगा। एक स्कूल को भेजे गए नोटिस में यह लिखा हुआ है कि आपको यह सूचित किया जाता है कि कल बुधवार 31 जुलाई, 2024 को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार ने अवकाश का ऐलान किया है। हरियाणा में शहीद उधम सिंह की शहादत को सम्मान देने के लिए 31 जुलाई को शहादत दिवस मनाया जाता है। स्कूलों के साथ राज्य के सभी सरकारी ऑफिस भी 31 जुलाई 2024  के दिन बंद रखे जाएंगे। 

शहीद उधम सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अंग्रेजों से बदला लेने की ठानी थी। उन्होंने ओ डायर की हत्या की थी और अपना बदला पूरा किया था। जिसके बाद उन्हें 31 जुलाई 1940, को पेंटनविले जेल में फांसी दी गई।

 गाजियाबाद और हरिद्वार के स्कूल बंद रहेंगे- 
कावड़ यात्रा के कारण गाजियाबाद और हरिद्वार के भी सभी स्कूल 2 अगस्त 2024  तक बंद रहेंगे। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में सावन महीने के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। हरिद्वार में भी सावन महीने में कावड़ यात्रा के लिए देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए इन दोनों जगहों के स्कूलों को बंद रखा जाएगा। दोनों जिलों के कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और आंगनबाड़ी केंद्र को 2 अगस्त तक बंद रखने का प्रशासन द्वारा आदेश दिया गया है।

कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और कावड़ यात्रियों को भी आगे बढ़ने में दिक्कत आती है। ऐसे में किसी को भी सड़क पर जाम का सामना न करना पड़े, इसलिए हरिद्वार प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखा जाए। कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़कों से स्कूल बसों के ट्रैफिक को कम किया गया है। कावड़ यात्रा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस निर्णय से सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें