Scholarship : इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए 75 फीसदी आवेदन कम मिले, मांगा गया है इनकम सर्टिफिकेट
SC, ST, OBC छात्रों में छात्रवृत्ति आवेदन को लेकर बेहद कम रुचि देखने को मिल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस शैक्षणिक सत्र में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर 75 फीसदी से अधिक आवेदन कम मिले हैं।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों में छात्रवृत्ति आवेदन को लेकर बेहद कम रुचि देखने को मिल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस शैक्षणिक सत्र में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर 75 फीसदी से अधिक आवेदन कम मिले हैं। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने चिंता जाहिर की है। निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों और क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशकों को आवेदन करने के लिए छात्रों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर बिना देरी किए लंबित आवेदनों का सत्यापन करने को कहा है। इस संबंध में निदेशालय की योजना शाखा ने सर्कुलर जारी किया है।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में निदेशालय को अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति को लेकर 41946 आवेदन मिले थे। इस शैक्षणिक सत्र में 14 दिसंबर तक कुल 10167 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें स्कूल और क्षेत्रीय स्तर पर 8929 आवेदनों का सत्यापन लंबित है।
निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं कि छात्रवृत्ति के लिए 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एक सरकारी स्कूल के प्रमुख ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कम मिलने का सबसे प्रमुख कारण आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता है। पहले छात्र हलफनामा देकर आवेदन कर लेते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।