Scholarship 2022-23: बैंक खाते से आधार लिंक न होने पर छात्रवृत्ति रुकी
Scholarship 2022-23: शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति सहित दूसरे भुगतानों को लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलो
Scholarship 2022-23: शिक्षा निदेशालय ने छात्रवृत्ति सहित दूसरे भुगतानों को लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 29,109 से अधिक योग्य छात्रों की निःशुल्क किताबें और लेखन सामग्री का भुगतान असफल रहा है। इसका कारण बैंक खाता आधार कार्ड से न जुड़ा होना, खाता नंबर ठीक न होने जैसी वजह सामने आई हैं।
वहीं, आधार से जुड़ी बैंक खाता भुगतान प्रणाली के सहयोग से 67,927 योग्य छात्रों को भुगतान हुआ है। इसके अलावा 40,734 योग्य छात्रों को ईसीएस की मदद से भुगतान किया गया है। जिन छात्रों का भुगतान असफल रहा है, उसको लेकर निदेशालय की योजना शाखा ने पांच जुलाई तक आधार को बैंक खाते से जोड़ने और अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। अगर उसमें भी कोई मुश्किल है तो शाखा से संपर्क करें। उधर, निदेशालय ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अनुसूचित जाति के छात्रों को मैट्रिक से पूर्व और बाद में मिलनी वाली छात्रवृत्ति योजना के भुगतान के लिए लंबित आवेदनों को लेकर सरकारी से लेकर निजी स्कूलों को निर्देश दिए हैं। इसमें 210 आवेदन स्कूल और 277 आवेदन क्षेत्रीय स्तर पर लंबित है। स्कूलों को 30 जून तक सत्यापन का कार्य पूरा करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।