Hindi Newsकरियर न्यूज़SC ST students who clear the UPSC Prelims will receive Rs 1 lakh to aid for main interview preparation

झारखंड सरकार SC-ST छात्रों को UPSC मेन्स, इंटरव्यू के लिए देगी 1 लाख रुपये, जानें- कैसे करना है आवेदन

अगर आपने UPSC प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है और झारखंड के निवासी हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल झारखंड सरकार ने एक नई वित्तीय सहायता योजना शुरू की है। जिसके तहत SC,ST छात्रों को 1 ल

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 July 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Exam: अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड सरकार ने एक नई वित्तीय सहायता योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले एससी/एसटी कैटेगरी छात्रों को मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार,  योजना की घोषणा करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (गुमला) की एक अधिकारी अलीना दास ने बताया कि वित्तीय सहायता "मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना" का हिस्सा है। इस सहायता का उद्देश्य पात्र उम्मीदवारों को उनके करियर की आकांक्षाओं के महत्वपूर्ण चरण में महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करके सशक्त बनाना है।

जानें- अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के किन छात्रों को मिलेगा इस सहायता का लाभ

-  आवेदकों को झारखंड से इंटरमीडिएट और अंडरग्रेजुएट
परीक्षा पास की हो।  साथ ही वे राज्य की अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कैटेगरी से आते हों।

- पूरे परिवार की आय प्रति वर्ष 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा है, तो छात्र इस सहायता का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

- प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक बार ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।

- जिन उम्मीदवारों ने पहले ही सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार से फ्री कोचिंग की सहायता ली है, वे इस सहायता के लिए अयोग्य माने जाएंगे।

सहायता का लाभ उठाने के लिए कहां और कैसे करना होगा आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 2 अगस्त 2024 शाम ​​6 बजे तक आखिरी तारीख तक www.jharhand.gov.in और www.jstcdc.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद जमा किए गए आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।

इन सर्टिफिकेट की होगी जरूरत

SC,ST कैटेगरी के जो छात्र इस सहायता को प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी सर्टिफिकेट भी जमा करने होंगे। जो इस प्रकार हैं।

- झारखंड रेजिडेंट सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट
- UPSC प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड
- UPSC प्रारंभिक परीक्षा पास की है या नहीं। उसका सबूत दिखाना होगा।
- इसी के साथ मांगे जाने पर इन सभी सर्टिफिकेट की कॉपी सेल्फ अटैच्ड कर जमा करनी होगी।

भरे हुए आवेदन फॉर्म को उम्मीदवारों को  जनजातीय कल्याण आयुक्त कार्यालय, कल्याण परिसर, द्वितीय तल, बलिहार रोड, मोरहाबादी, रांची-834008, झारखंड में  जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें