Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI will soon release clerk mains exam 2024 result in last week of june at sbi co in

SBI CLERK MAINS EXAM RESULT 2024: एसबीआई जल्द करेगा क्लर्क मेंस परीक्षा के जारी परिणाम, ऐसे करें रिजल्ट चेक

SBI जल्द ही जून के आखिरी सप्ताह में क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर सकता है। 8,773 पदों पर भर्ती के लिए 25 फरवरी और 2 मार्च को परीक्षा हुई थी। अपना रिजल्ट sbi.co.in पर जाकर चेक करें।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 June 2024 11:55 AM
share Share

अगर आप ने भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क मेंस परीक्षा दी है, तो आपको बता दें कि एसबी जल्द ही क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट रिलीज कर सकता है। एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 का एग्जाम 25 फरवरी और 2 मार्च को हुआ था। परीक्षा का परिणाम एसबीआई जून महीने के पहले सप्ताह में घोषित करने वाला था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि एसबीआई जल्द ही जून महीने के अंत तक परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर सकता है। 

अगर आप ने यह क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 दी है तो आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट में संस्थान का नाम, उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और परीक्षा की तारीख लिखी होगी। 

उम्मीदवार कैसे अपना एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक करें- 
1.    उम्मीदवार को सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
2.    इसके बाद आप को होम पेज पर ‘एनाउंसमेंट’ सेक्शन में जाना होगा।
3.    अब आप एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट 2024 के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिए। 
4.    अब आपको एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। 
5.    अब आप के सामने आपका एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट 2024 ओपन हो जाएगा। 
6.    अब आप अपने रिजल्ट में दी गई सभी जानकारी को ठीक से चेक कर लें।
7.    अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए। 
8.    भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

जो भी उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 में पास होंगे, उनके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा। इस वर्ष एसबीआई ने क्लर्क (जूनियर असिस्टेंट) के 8,773 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। 

एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2024 में उम्मीदवारों से 190 प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की थी। कम्पयूटर नॉलेज सेक्शन और रिजनिंग एबिलिटी के अलावा सभी प्रश्न एक अंक के थे। कम्पयूटर नॉलेज सेक्शन और रिजनिंग एबिलिटी सेक्शन में उम्मीदवारों से 50 प्रश्न पूछे गए थे, जो कुल 60 अंकों के थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें