Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Recruitment 2020 - Apply Online for Deputy Manager HR specialist jobs apply for sbi vacancy online

SBI भर्ती 2020: एसबीआई में एचआर स्पेशलिस्ट समेत 22 पदों पर भर्तियां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एचआर स्पेशलिस्ट समेत कुल 22 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें डिप्टी मैनेजर के पद भी शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां स्थाई आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2020 09:06 AM
share Share

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एचआर स्पेशलिस्ट समेत कुल 22 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें डिप्टी मैनेजर के पद भी शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां स्थाई आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2020 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

एचआर स्पेशलिस्ट (रिक्रूटमेंट), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एचआर की विशेषज्ञता के साथ एमबीए या पीजीडीएम किया हो। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में सात साल का अनुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 42,020 से 51,490 रुपये। 

मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट), पद : 10 (अनारक्षित-06)
योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/आईटी/डाटा साइंस/मशीन लर्निंग एंड एआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक/एमटेक डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 26 और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 42,020 से 51,490 रुपये। 

डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट), पद : 10 (अनारक्षित-06)
योग्यता : फाइनेंस में एमबीए या पीजीडीएम किया हो। साथ ही मशीन लर्निंग एंड एआई में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्य करने का तीन वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 24 और अधिकतम 32 वर्ष।
वेतनमान : 31705 से 45950 रुपये।  

डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर), पद : 05 (अनारक्षित-04)
योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/आईटी/डाटा साइंस/मशीन लर्निंग एंड एआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक/एमटेक डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 24 और अधिकतम 32 वर्ष।
वेतनमान : 31705 से 45950 रुपये।  

जरूरी सूचना : 
- अधिकतम आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रो में में से शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये। 
- एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 
- शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 
 
आवेदन प्रक्रिया  
- वेबसाइट (www.sbi.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए करियर्स बॉक्स पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुज जाएगा। यहां पर ज्वाइन एसबीआई सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS IN SBI ON REGULAR / CONTRACT BASIS शीर्षक दिखाई देगा। 
- इस शीर्षक के नीचे (Advertisement No. CRPD/SCO/2019-20/17)लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। अब इसके नीचे दिख रहे Download Advertisement (English) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आना होगा। 
- विज्ञापन लिंक के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब खुलने वाले नए पेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई बेसिक जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज की गई ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा। इसे संभालकर नोट कर लें। 
- अब अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। फोटो का साइज 20 से 50 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में हो। 
- फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- ध्यान रहे आवेदन के दौरान विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को तय आकार और फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। 
- पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट करने से पहले ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करके इसका प्रीव्यू देख सकते हैं। 
- यदि आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं ,तो कर सकते हैं। इसके बाद ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। 
- आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 फरवरी 2020

अधिक जानकारी यहां 
वेबसाइट : www.sbi.co.in
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें