Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO recruitment registration 2022 at sbicoin

SBI PO Recruitment 2022: जानें- कहां और कैसे 1673 पदों पर कर सकते हैं आवेदन

SBI PO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक 12 अक्टूबर, 2022 को एसबीआई पीओ भर्ती 2022 पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एस

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 6 Oct 2022 06:17 PM
share Share

SBI PO Recruitment 2022:  भारतीय स्टेट बैंक 12 अक्टूबर, 2022 को एसबीआई पीओ भर्ती 2022 पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी भी प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 1673 पदों को भरेगा।

आपके आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2022 है और ऑनलाइन  फीस भुगतान 12 अक्टूबर, 2022 तक किया जा सकता है। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Recruitment 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं।

स्टेप 2- करियर लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।

स्टेप 3-  उपलब्ध एसबीआई पीओ लिंक को दबाएं और फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 5-  एक बार हो जाने के बाद, आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 6- सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है।

स्टेप 7-  पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आवेदन फीस

आवेदन फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। अधिक संबंधित विवरण उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं।

आयु सीमा
21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1992 से पहले और 1 अप्रैल 2002 के बाद का न हो। एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें